मोदीनगर।लगभग 7 वर्षों से बंद पड़ी मोदी आर्क इलेक्ट्रोड के ट्रायल शुरू होने पर सेठ उमेश कुमार मोदी व सेठ जेयस मोदी द्वारा कारखाने का निरीक्षण किया गया जहां मोदी इलेक्ट्रोड के श्रमिकों द्वारा मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
 श्रमिक नेताओं में सुशील त्यागी विनोद कुमार योगेंद्र सिंह सुंदर पाल,अनिल कुमार एव नरेश कुमार ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया श्रमिक नेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी इलेक्ट्रोड के श्रमिक 7 वर्षों से बेरोजगार थे आज उनको रोजगार प्राप्त हुआ है यह हमारे लिए दीपावली का महत्वपूर्ण तोहफा है उन्होंने मोदी को आश्वासन दिया है कि अनुशासन एवं कड़ी मेहनत से कारखाने को बुलंदियों पर ले जाएंगे सेठ उमेश कुमार मोदी ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में मोदी इंडस्ट्रीज बंद पड़ी सभी इकाइयों को चालयगी और नए कारखाने खोले जाएंगे उन्होंने कहा प्रतिवर्ष एक कारखाना लगाकर शुरू किया जाएगा सेठ उमेश कुमार मोदी ने कहा बिना कारखानों से शहर का विकास नहीं होगा क्योंकि कारखानों से ही रोजगार के अवसर प्रदान होंगे उन्होंने कहा उनके पिता स्वर्गीय सेठ रायबहादुर गुर्जर मल मोदी ने नगर की स्थापना की थी साथ ही उद्योग धंधों की स्थापना की थी इस दौरान क्षेत्रवासियों ने मोदी इलेक्ट्रोड का ट्रायल शुरू होने पर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सेठ उमेश कुमार मोदी,जेएस मोदी,विजय मोदी,अनिरुद्ध मोदी एमपी बंसल वाय पी सिंह विजय सुलतानिया डीडी कौशिक,राहुल कौशिक,एसएस कौशिक तथा मोदी ग्रुप के समस्त कारखानों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts