56 हजार बच्चों और 16 हजार से अधिक गर्भवती व धात्री माताओं को दिया गया पोषाहार
राष्ट्रीय पोषण माह में एकीकृत बाल विकास सेवा के तहत
By News Prahari -
हापुड़, 04 अक्टूबर, 2021। एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के तहत राष्ट्रीय पोषण माह (सितंबर) के दौरान जनपद में कुल 56482 बच्चों और 16572 गर्भवती व धात्री माताओं को पोषाहार (सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशियन) दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानप्रकाश तिवारी ने बताया कोविड काल में, जब आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पोषण की अलख जगाई। गर्भवती व धात्री माताओं के साथ-साथ छह वर्ष तक के बच्चों के माता-पिता की काउंसलिंग की गई और जरूरतमंदों को पोषाहार उपलब्ध कराया गया। काउंसलिंग के दौरान प्रसव के एक घंटे के भीतर स्तनपान के लाभ बताए गए और छह माह तक केवल स्तनपान कराने की सलाह दी गई। इसके साथ ही छह माह की आयु पूरी होने पर बच्चों को स्तनपान के साथ-साथ ऊपरी अर्द्ध ठोस आहार देने की न केवल सलाह दी गई बल्कि उसे तैयार करना भी सिखाया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment