मेरठ : उपभोक्ता स्वास्थ्य और स्वच्छता कंपनी रेकिट और न्यूज नेटवर्क एनडीटीवी ने अपने प्रमुख कार्यक्रम एनडीटीवी डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के साथ मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में अपनी यात्रा को स्वस्थ भारत से सम्पन्न भारत की ओर आगे बढ़ाने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में रेकिट के ग्लोबल सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन बीएसआई  कार्यक्रम अम्बेस्डर अमिताभ बच्चन और कई गणमान व्यक्तियों, मशहूर हस्तियों और मंत्रियों ने कार्यक्रम की थीम ‘एक  स्वास्थ्य , एक ग्रह, एक भविष्य के साथ भारतीयों से एक स्वस्थ ग्रह  एक स्वस्थ भविष्य का निर्माण करने के लिए आह्वान किया।
कार्यक्रम में लक्ष्मण नरसिम्हन, ग्लोडबल सीईओ, रेकिट ने कहा, “हम पर्यावरण स्वास्थ्य  और सामाजिक चुनौतियों से बखूबी अवगत हैं जिनका हम हर दिन सामना करते हैं। हमारा ध्यान नकारात्मक प्रभावों को कम करने और ऐसे तरीकों से सकारात्मक योगदान देने पर है जो हमें एक स्वस्थ ग्रह का निर्माण करने में मदद करेगा। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बनेगा स्वस्थ इंडिया के साथ हम 2026 तक 4.7 करोड़ लोगों तक पहुंचकर अपने सामाजिक प्रभाव को तीन गुना करना चाहते हैं। एक सम्पन्न भारत बनाने की हमारी प्रतिबद्धता संयुक्त राष्ट्रु सतत विकास लक्ष्य - 2030 कोई भी पीछे न छूटे के अनुरूप है। रेकिट में हम भारत के आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में अपना योगदान देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ”

डा. प्रणय रॉय, कार्यकारी सह-अध्यक्ष, एनडीटीवी ने कहा, “मैं दिल से यह बात कह रहा हूं कि रेकिट और एनडीटीवी एकसमान तरीके से उन कहानियों को साझा करते हैं जिनका एक निश्चित सामाजिक प्रभाव होता है। पिछले 8 सालों से बनेगा स्वस्थ इंडिया के साथ मिलकर हम साफ-सफाई,  स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण के महत्व पर जागरूकता फैला रहे हैं। हम हर दिन चुनौतियों का सामना करते हैं लेकिन हमें एक अधिक टिकाऊ और स्वस्थ भविष्य का निर्माण करने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। एक सम्पन्न भारत का निर्माण करने का एक मात्र तरीका एक स्वस्थ भारत है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts