फरियादियों की समस्या सुनकर कराया समाधान 

छतारी : सोमवार को क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने बरखेड़ा में जनता दरबार लगाकर क्षेत्रीय लोगों की समस्या सुनी हैं। जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी है। जहां उनकी समस्या सुनकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए हैं। 


छतारी के गांव बरखेड़ा-हसनगढ़ी में सोमवार शाम राज्यमंत्री अनिल शर्मा का जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में गांव धौराऊ, बैरमनगर, चौढेंरा, भीकमपुर सहित दानपुर ब्लाक प्रमुख पहुंचे हैं। राज्यमंत्री ने जनता दरबार में चकबंदी के गांव की भूमि सम्बंधी समस्या आई हैं। ग्रामीणों की समस्या सुन राजस्व विभाग के अधिकारियों को समाधना के निर्देश दिए हैं। उसी दौरान गांव के युवा श्रवण कुमार, विजय कांत, जितेंद्र, हरिओम ने खेल के मैदान की मांग उठाई है। युवाओं की मांग के उन्होंने बीडीओ पहासू को खेल का मैदान बनाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख दानपुर आनन्द लोधी, रिंकू शर्मा ग्राम प्रधान विचित्र कुमार, सुशील कुमार, शिव कुमार लोधी, सतीश चंद, वीर सिंह, सतेंद्र कुमार, राकेश लोधी सहित दर्जनों मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts