ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति किया जागरूक
बुलंदशहर । स्वास्थ्य विभाग ने गांव त्यौर-बुजुर्ग सहित कस्बा छतारी में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बुखार के मरीजों की जांच की गई। जांच के उपरांत जिन मरीजों को दवा की जरूरत थी, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निशुल्क दवा बांटी गई। शिविर के दौरान गांव के लोगों को इन दिनों मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक रहें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश चंद्रा ने ग्रामीणों से कहा कि कोशिश करें कि घरों में और आस-पास साफ-सफाई रहे ताकि मच्छर न पनपने पाये। ग्रामीणों को बताया गया कि जो मच्छर डेंगू फैलाता है उसकी मादा साफ पानी में अंडे  देती है, इसी लिए कहीं भी साफ पानी कई दिनों तक इकट्ठा न होने दें। गमले, पुराने बर्तन टायरों में पानी न भरने दें। कूलर की हर हफ्ते सफाई करें।
रविवार को कस्बा छतारी सहित त्यौर-बुजुर्ग में बुखार सहित संचारी रोग फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने शिविर का आयोजन किया। गांव में आयोजित शिविर का शुभारंभ राज्यमंत्री पुत्र भाजपा नेता कुश शर्मा, एसीएमओ डा. राकेश चंद्रा सहित सीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाकर मरीजों के खून की जांच की गयी और दवा का वितरण किया गया। भाजपा नेता कुश शर्मा ने कस्बा छतारी में एंटी लार्वा छिड़काव का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों से अपने-अपने गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया और लोगों को जागरूक किया। पिछले दिनों भी त्यौर-बुजुर्ग में एक साथ काफी लोगों को बुखार आ गया था, कुछ झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा इस बुखार को डेंगू बताये जाने से सनसनी फैल गयी थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत गांव में टीम भेज कर वहां स्वास्थ्य शिविर लगवाया था। जहां कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कस्बा के 198 लोगों को दवाई बांटी गई। 
पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया आयोजित दोनों शिविरों में 285 लोगों को जांच के उपरांत दवाई दी गई। आयोजित शिविर में जांच के दौरान किसी भी मरीज को मलेरिया, डेंगू की पुष्टि नही हुई है। हालांकि लोगों को मच्छरों से बचाव के प्रति जागरूक किया। गांव में साफ-सफाई अपनाने की अपील की। शिविर में डा. नवीन कुमार, रवि शर्मा, टीटू वर्मा, अनिल शर्मा, पवन कुमारी, हेमेंद्र, गौरव, डा.  वीर प्रताप, हरेंद्र, सुनील चौधरी सहित दर्जनों मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts