50 मीटर जूनियर कैटेगरी पिस्टल में किया था 300 में से 237 स्कोर
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र अमन जंगवाल का चयन प्री नेशनल चैंपियनशिप के लिये हुआ है। मवाना के गांव कौल में रहने वाले अमन जंगवाल ने 44वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था। 50 मीटर जूनियर कैटेगरी पिस्टल में 300 में से 237 स्कोर करने वाले अमन जंगवाल का चयन अहमदाबाद में होने वाली प्री नेशनल चैंपियनशिप के लिये हुआ है।
अमन जंगवाल के चयन पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, कुलपति प्रो. एसएस सिंह, आईआईएमटी समूह के महाप्रबंधक श्री मयंक अग्रवाल ने बधाई देते हुए उनको प्री नेशनल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। शारीरिक शिक्षा विभाग की डीन डा.मंजू गुप्ता, डा. दीपेन्द्र स्पोटृर्स ऑफिसर, विभागाध्यक्ष डॉ. केके सिंह, डा. भानु प्रताप असिस्टेंट प्रोफेसर ने अमन जंगवाल के उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment