नई दिल्ली (एजेंसी)। लखीमपुर खीरी कांड में भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है और कहा है कि पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रूपये की सहायता दी जाए। वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी में आठ किसानों की हुई हत्या पर गंभीर शोक जताया है।
उन्होंने कहा है कि एक दिन पहले ही देश ने महात्मा गांधी का जन्मदिन मनाया और उसके दूसरे ही दिन किसानों के साथ इस तरह की बर्बरता की गई, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts