भाजपा और आरएसएस भाईचारे को लगा रही पलीता
- रालोद भाईचारा कायम कर इसे जोड़ने का कर रही है काम
- 2022 में बनेगी गठबंधन की सरकार
सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) अब सांप्रदायिक ताकतों को देश व प्रदेश सत्ता से उखाड़ने के लिए भाईचारा कायम करने की आवश्यकता है। बीजेपी का अर्थ है बहुत झूठी पार्टी। उक्त बातें सरधना में एमके फार्म हाउस में आयोजित रालोद के भाईचारा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आए रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहीं।
उन्होंने कहां कि आरएसएस व बीजेपी हिदू-मुस्लिम में नफरत फैलाकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं। ये देश किसान,मजदूर हिदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई का है। आने वाले चुनाव में नफरत फैलाने वाली भाजपा को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। प्रदेश में अगली रालोद गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को गन्ने का भुगतान ब्याज सहित कराया जाएगा। त्रिलोक त्यागी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरणसिंह, चौ. अजित सिंह परिवार ने हमेशा आपसी भाईचारे को मजबूत करने और गरीब, मजदूर व किसानों के हकों की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में यह जंग जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि रालोद समाज में भाईचारे के लिए काम कर रही है और भाजपा समाज में बिखराव लाना चाहती है। भाजपा का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है। लोकतंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा ही पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के इशारे पर देशवासियों को गुलाम बनाने का प्रयास कर रही है।
राष्ट्रीय लोकदल का भाई चारा सम्मेलन सरधना विधानसभा के कस्बा सरधना स्थित एम क फार्म हाउस में हुआ जिसकी अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष मतलूब गोड़ ने की तथ संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष राहुलदेव व किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम मेहर गुर्जर जी ने किया। इस अवसर पर सरधना विधानसभा के विभिन गांव से लोग बसों, ट्रैक्टरों व मोटरसाइकिलो से लगभग हज़ारों की संख्या में लोग पहुँचे।
इस अवसर पर राहुलदेव ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलनों से लोगो ने बीच बनी दूरियां खत्म होती हैं।
राम मेहर गुर्जर ने कहा सत्ता धारी पार्टी ने जो हिन्दू मुस्लिम के बीच जहर घोलने का जो कार्य किया इस कार्यक्रम माध्य्म से वह लोगो के बीच हुई दूरी मिटेगी।
प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार होने चाहिए जिससे लोगो मे भाईचारे की भावना बनी रहे।
कर्नल ब्रह्मपाल तोमर ने कहा आज सरकार हमारे सैनिकों को अपने राजनीतिक फायदे के लिए बली का बकरा बना रही हैं।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी राजकुमार त्यागी, पूर्व चैयरमेन कॉपरेटिव बैंक चौधरी बलराज सिंह, प्रदेश सचिव मनोज गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ट कर्नल ब्रह्मपाल तोमर,प्रदेश सचिव श्रीमती रमा नगर, महासचिव कमलजीत सिंह गुर्जर, पूर्व प्रमुख श्री सचिन प्रमुख, पूर्व विद्यायक असफाक खा, राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्रसभा राजीव बाल्यान, भूरा चिंदौड़ी, आतिर रिज़्वी, सी पी सिंह,चौधरी राजपाल सिंह, मनदीप दौराला, चंद्रवीर स्वामी, कामिल, सब्बू, चौधरी योगेश सिवाच, विनय मलल्लापुर, संगीत धोरे,अक्षय, दर्पण, वाहिद, विशेष, विशाल, सीवी आदि ने भी विचार व्यक्त किए ।
----

No comments:
Post a Comment