सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ)। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त थाना प्रभारी से मुलाकात की।
मंगलवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी व महामंत्री ललित गुप्ता के नेतृत्व में नवनियुक्त थाना इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा से मुलाकात करने थाने पहुंचे ओर माला पहनाकर उनका  स्वागत किया ।
इस अवसर पर थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने व्यापारियों को बेहतर पुलिस  व्यवस्था मुहैया कराने व क्षेत्र के हर व्यापारी की पुलिस से सम्बंधित समस्याओं की प्राथमिकता पर रखकर त्वरित निस्तारण करने की बात कही।
इस पर व्यापारियों ने भी थाना प्रभारी को हर स्तर पर अपना सहयोग देने की बात कही है।
इस मौके पर सजिद मलिक, सचिन चौधरी, सनत जैन, जिला सचिव ब्रजमोहन शर्मा, दीपक जैन, ऋषभ जैन, पवन चौधरी, जियाउर्रहमान, मईनुद्दीन अंसारी, प्रदीप बुद्धिराजा, काव्य बंसल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts