सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट सरधना (मेरठ) पांच दिन पूर्व सरधना में आया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया । जिसके बाद से युवक के परिजनों में बेचैनी बढ़ी हुई है जिसके चलते युवक के परिजन तलाश करते हुए थाने पहुंचे, जिन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताई है । युवक के परिजनों ने मौसेरे भाई के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। जनपद मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मंडोरा का रहने वाला विक्की गौतम नामक युवक पांच दिन पहले 24 तारीख को सरधना आया था। परिजन उसे खोजते हुए मंगलवार को सरधना पहुंचे और उसके साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की। परिजनों ने यह भी बताया कि विक्की गौतम को सरधना की रहने वाली उसकी मौसी की लड़की ने फोन करने बुलाया था। मौसी के घर पता करने पर बताया गया कि एक दिन बाद यानी कि 25 तारीख को युवक वापिस अपने गांव चला गया था। ऐसे में 4 दिन से युवक से लापता होने की खबर से परिजन परेशान हैं। उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से युवक की बरामदगी की गुहार लगाई है। साथ ही मौसी की लड़की व भाई समेत तीन लोगों पर शक जाहिर करते हुए जांच की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। लापता विक्की गौतम के भाई अंजू कुमार गौतम गांव का प्रधान रविंदर बाल ईस्टर रोहित ने पुलिस चौकी प्रभारी रतीभान से मुलाकात करके आपबीती सुनाते हुए विक्की गौतम का शीघ्र पता लगाने की वह बरामद करने की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment