महालक्ष्मी पूजन के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

बांदा। महालक्ष्मी पूजन को लेकर कोलावल रायपुर गांव के पास बहने वाली केन नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। बच्चों को डूबते देख महिलाओं ने शोर मचाया और खुद बचाने की कोशिश में डूबने लगीं। यह देख पास ही नावों पर बैठे मल्लाह नदी में कूद गए और महिलाओं को बचाया। जब तक बच्चे निकाले जाते, वह पानी की गहराई में समा गए।
महालक्ष्मी पूजन को लेकर महिलाएं नदी में नहाने और जल चढ़ाने गई थीं, साथ में बच्चे भी थे। सूचना मिलते ही एएसपी लक्ष्मी श्रीनिवास, सीओ, तहसीलदार और नरैनी, गिरवां थाने का फोर्स पहुंच गया। बाद में जाल डलवाकर खोज कराई गई। करीब डेढ़ घंटे के बाद तीन बच्चों के शव बरामद किए गए। घटना के बाद भाई-बहन समेत तीन बच्चों के शव देख चीत्कार मच गई। पूरा गांव नदी किनारे जुट गया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महालक्ष्मी पूजन को लेकर नदी में नहाने और जल देने का रिवाज है। इसी के चलते दोपहर में गांव की कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ नदी में नहा रही थीं। नहाने के दौरान तीन बच्चे नदी में आगे बढ़ गए और पानी के तेज बहाव में बहने लगे। यह देख महिलाओं ने शोर मचाया और खुद बचाने के लिए आगे बढ़ीं तो वह भी डूबने लगीं।
तीनों बच्चों की खोज के लिए नदी में जाल डलवाया गया। करीब डेढ़ घंटे के बाद तीनों को बाहर निकाला जा सका, तब तक मौत हो चुकी थी। गांव निवासी बाबूराम यादव की 13 वर्षीय बेटी सीता, बेटे 15 वर्षीय उमेश और रामफल के सात वर्षीय बेटे सूरज उर्फ छोटू का शव देख चीत्कार मच गई। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts