मेरठ। थाना  भावनपुर पुलिस  ने अन्र्तजनपदीय  लूट करने वाले गिरोह के  तीन सदस्यों को माल के साथ गिरफ्तार किया है। 
 थाना प्रभारी ने बताया  26  जून को  रामानंद निवासी जिठौली की पत्नि के साथ बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के  बल  पर काल  के कुंडल  लूट  लिये थे। जिसकी रिपोर्ट  थाने में  दर्ज करायी गयी थी। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में  जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर काली नदी के पास चैकिंग के  दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके  पास से लूट का माल बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मोनू उर्फ  नौशाद , साजिद व आरिफ निवासीगण कायस्थ बडढा बताया । 
जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे लूटा गया कुण्डल एवं अन्य घटनाओ से सम्बन्धित 09 अदद कुण्डल  तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए ।
पूछताछ में पकडे गये अभियुक्तों ने बताया कि वह अपने गैग लीडर नन्हे उर्फ नूर मौहम्मद पुत्र मोमीन निवासी ग्राम कायस्थ बड्ढा थाना किठौर के साथ मिलकर लूटपाट कर धन कमाने की योजना बनाकर मोटरसाइकिल पर दो- दो व्यक्ति सवार होकर सुबह ही निकल जाते है तथा अलग आलग थाना क्षेत्र व पडौस के जिलो मे जाकर राह चलती महिलाओ को अकेला देखकर कान के कुण्डल, गले मे पडी चैन को झपट्टा मारकर छीनकर भाग जाते है । उन्होंने लूट की कई घटनाओं को कबूल किया है। अभियुक्तगण लूट करने में सफेद रंग की अपाचे बाईक का इस्तेमाल करते थे ।उन्होंने बताया पकडे गयेअभियुक्तों के  खिलाफ जिले व अन्य जिलों की थानों में लूट  के  मुकदमें पंजीकृत है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts