मेरठ। यूथ वीरांगनाओं बहनों द्वारा ब्लॉक फाजलपुर मेरठ कैंट में एक कार्यक्रम का आयोजन कर 23 जरूरतमंद निर्धन महिलाओं को साड़ीए सूट एवं राशन का वितरण किया गया। 
 उत्तर प्रदेश की यूथ वीरांगनाओं बहनों की जिम्मेदार राजेश बहन ने जानकारी देते हुए बताया कि यूथ जिम्मेदार बहनों ने कुछ दिन पहले क्षेत्र में घर.घर घूम कर के ऐसी महिलाओं का जानकारी एकत्रित की जो वास्तविक रूप से आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थी उनके पास वस्त्र एवं राशन का नितांत अभाव था। तभी सभी युथ वीरांगनाओं ने मशवरा करके रविवार के दिन लखवाया रोड पर एक प्रोग्राम आयोजित कर 23 जरूरतमंद माता, बहनों को साड़ी और सूट राशन वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया है। बता दें  कि इससे पहले भी यूथ वीरांगनाओं द्वारा समय.समय पर कन्या भू्रण हत्या के विरोध में और नशा विरोधी जन जागरूकता  रैलियां भी निकाली जा चुकी है । इस मौके पर राजेश, सुमन, रुकमेश, प्रवीण, रेखा, बबली, सुदेश, रश्मि, बाबी, चंदा, सुर्खी, रचना, वीरवती इत्यादि उपस्थित रही। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts