जौनपुर। समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को समाजवाद के पुरोधा छोटे लोहिया स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती पर पूरे प्रदेश में विशाल सायकिल यात्रा निकाली गई।

साइकिल यात्रा को सफल बनाने के के सपा नेता जावेद सिद्दीकी के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों द्वारा सदर विधानसभा के गांव भदेठी से सोंगर, मवई, बरंगी, छोटी मानी होते हुये मानिकलां तक साइकिल यात्रा निकाली गयी। इस दौरान सपा नेता जावेद सिद्दीकी ने कहा आज एक महान समाजवादी नेता की जयंती है और हम सब उनका अनुसरण करते हुए जनता के लिए प्रतिबद्ध हैं और सरकार की निरंकुशता के विरुद्ध आंदोलनरत हैं।
सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। लगातार बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है, और बेरोजगारी की मार से आये दिन आत्महत्याएं हो रही हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देनी वाली सरकार में बेटियां, महिलाएं कितनी सुरक्षित ये आएदिन महिलाओं के उत्पीड़न की शर्मसार कर देनी वाली घटनाओं से अंदाज़ा लगाया जा सकता है। वहीं सरकार ने तानाशाही रवैया को अपनाते हुए किसानों पर काले कानून को जबरन लगाकर अन्नदाताओं की दुर्गति कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts