जिले में 26 बाल रोग और 52 चिकित्सक तैयार, नर्सिग स्टाफ को भी बच्चों के इलाज की ट्रेनिंग
मेरठ, 5 अगस्त 2021। कोरोना की दूसरी लहर से मिले सबक और अनुभव का लाभ स्वास्थ्य विभाग संभावित तीसरी लहर को रोकने में उठाएगा। संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए विभाग ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। अब ऑक्सीजन प्लांट, बच्चों की केयर यूनिट बेड, दवा, मास्क, सेनिटाइजर, वेंटीलेटर, वाई पेप समेत अन्य सभी चीजों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ बच्चों के इलाज की ट्रेनिंग ले चुका है। विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य अस्पतालों का निरीक्षण कर सुविधाओं को जांच परख रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया तीसरी लहर में बच्चों के इलाज के स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल के 52 से ज्यादा चिकित्सकों, 116 स्टाफ नर्स की ट्रेनिंग एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज और सुभारती मेडिकल कॉलेज में हो चुकी है, जिसमें ट्रेनिंग कर चुके चिकित्सकों में बाल रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया, कॉडियोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, फिजिशियन शामिल हैं। इन्हें संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिये बारीकियों से अवगत करा दिया गया है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया ऑक्सीजन की कोई कमी न हो इसके लिए निजी, सरकारी अस्पतलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए, जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश में प्लांट काम करने लगे हैं। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सात अगस्त से शुरू हो जाएंगे। सभी प्लांट को पीडियाट्रिक आईसीयू से भी जोड़ा जाएगा। इसी से बच्चों के आईसीयू कोविड वार्ड को पूरी तरह कवर किया जाएगा। मेडिकल कालेज में सौ बेड की पीडियाट्रिक इंसेटिव केयर यूनिट तैयार हो चुकी है। इसके अलावा अभी छह हजार बेड सुरक्षित किए गए हैं। इनमें जिले के दस बड़े निजी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल शामिल है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया निगरानी कमेटी को अलर्ट कर दिया है। इनके क्षेत्र में कोई भी बाहर से आता है तो इसकी तत्काल सूचना विभाग को देंगे। ताकि इनकी समय रहते जांच करा ली जाए। बच्चों के लिए 110 बेड का कोविड आईसीयू तैयार है। इसके अलावा बड़ों के इलाज के लिए शुरुआत में दो सौ बेड तैयार कर दिए गए हैं। तीन ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं। इलाज के लिए दवा, स्टाफ, चिकित्सक की कोई कमी नहीं है।
No comments:
Post a Comment