चोरी के आरोपियों को सदर बाजार पुलिस ने पकड़ा
मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस नेचोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन चाेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चोराें से पुलिस चोरी किया गया माल बरामद किया है
छावनी क्षेत्र में संदिग्ध घूमकर चोरी की घटनाओं को कुछ चोर अंजाम दे रहे थे। जिसकी शिकायत मिलिट्री के अधिकारी व सेना पुलिस ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर भी दी। थाना सदर बाजार पुलिस ने आरोपी की खिलाफ करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है।
इस्पेक्टर सदर बाजार मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति छावनी क्षेत्र में घूमकर वहां पर बने सेना के मकानों के बाहर रखे सामान की चोरी करके घटना को अंजाम दे रहे थे। जिसकी शिकायत सेना के अधिकारी व सेना पुलिस की तरफ से अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्जा भूंसा मंडी हिमेंद्र सिंह के साथ दो पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में लगाये गए। जिन्होंने वहां पर चैकिंग के दौरान घूम रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकडा। जब उसने पूछताछ की गई तो वह घबरा गये। शक्ति से साथ पूछने पर उन्होंनें छावनी क्षेत्र की चोरी की कई घटनाओं हमने अंजाम दिया है । पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम तुषार निवासी रजबन छोटा बाजार व गोलू उर्फ चेतन निवासी बड़ा बाजार रजबन व शिवम उर्फ बाबू निवासी डी बाबा मंदिर बताया। पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment