समाधान दिवस में कराया गया गृहकर सम्बन्धित 65 आपत्तियों का त्वरित निस्तारण 

 मेरठ। नगर निगम द्वारा गृहकरदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत प्रत्येक शुक्रवार को सभी जोनल कार्यालय में समाधान दिवस का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शुक्रवार को कंकरखेडा जोन, शास्त्रीनगर जोन एवं निगम मुख्यालय जोन पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

 नगर आयुक्त द्वारा तीनों अपर नगर आयुक्त को विशेष रूप से प्रत्येक समाधान दिवस केन्द्र पर उपस्थित रहकर नागरिकों की गृहकर सम्बन्धित समस्याओं/ आपत्तियों का त्वरित निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।  समाधान दिवस में पंकज कुमार, अपर नगर आयुक्त मुख्यालय जोन,  शिव पूजन यादव, अपर नगर आयुक्त बी-ब्लॉक स्थित शास्त्रीनगर जोनल कार्यालय एवं  शिवकुमार गौतम, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कंकरखेडा जोनल कार्यालय में उपस्थित रहें। 

नगर आयुक्त  सौरभ गंगवार द्वारा स्वयं सभी समाधान दिवस केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा शास्त्रीनगर जोनल कार्यालय पर आयोजित समाधान दिवस में स्वयं उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं की व्यक्तिगत रूप से सुनवाई करते हुये कुल प्राप्त 28 आपत्तियों में से 20 आपत्तियों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कराया गया तथा शेष 08 आपत्तियों के सम्बन्ध में सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन करते हुये 2 दिन के अन्दर निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार कंकरखेडा जोन में प्राप्त कुल 35 आपत्तियों में से 28 आपत्तियों तथा मुख्यालय जोन में प्राप्त कुल 30 आपत्तियों में से 17 आपत्तियों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कराया गया।

नगर के गृहकर दाताओं/भवन स्वामियों की सुविधा एवं वार्डों के स्थानीय नागरिकों की गृहकर सम्बन्धी समस्याओं के त्वरित प्रभावी निस्तारण के दृष्टिगत शुक्रवार को आयोजित किये जाने वाले समाधान दिवसो के अतिरिक्त सोमवार से शनिवार तक रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन विभिन्न वार्डो में चौपाल का आयोजन किये जाने के निर्देश नगर आयुक्त द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को दिये गये है साथ ही वार्डो में आयोजित कि जाने वाली चौपालो के सम्बन्ध में पर्याप्त रूप से प्रचार-प्रसार/मुनादी कराने के निर्देश भी समस्त जोनल प्रभारी को दिये गये है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts