नेम प्लेट देखकर ढाबों की पहचान करना गलत…’,

 जयंत चौधरी ने कांवड़ यात्रा के नाम पर कानून हाथ में लेने पर जताई आपत्ति

लखनऊ।सावन का महीना शुरू हो चुका है और देशभर में भगवान शिव के भक्त अपने आस्था और भक्ति के साथ कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं. सावन के इस पावन अवसर पर श्रद्धालु गंगाजल लेकर शिवालयों में पहुंचते हैं और भक्ति रस में डूबे रहते हैं. इस साल भी सावन की शुरुआत के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में कांवड़ यात्रा के आयोजन बड़े उत्साह के साथ देखे जा रहे हैं. उत्तर भारत खासकर हरिद्वार, प्रयागराज, और वाराणसी से लाखों की संख्या में कांवड़िये निकल रहे हैं. यूपी सरकार द्वारा कांवड़ मार्ग पर खाने-पीने वाली जगहों पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है. इस पवित्र पर्व के दौरान कई स्थानों से तोड़फोड़ और उत्पात की घटनाएं भी सामने आई हैं. वहीं दूसरी ओर उपद्रव मचाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

नेम प्लेट विवाद पर क्या बोले जयंत चौधरी?

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के नेता जयंत चौधरी ने कांवड़ यात्रा के दौरान हो रहे उपद्रव को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत की है. उन्होंने कहा, कोई भी असुरक्षित महससू नहीं किया जाना चाहिए. किसी के साथ कोई बदतमीजी नहीं होनी चाहिए. उसके लिए लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था कायम है. सब बराबर हैं.

जयंत चौधरी ने कहा कि किसी भी त्यौहार में सबको आजादी है मनाने की, बशर्ते किसी और का हस्तक्षेप ना हो तो इस चीज़ का बारीकियों का ध्यान रखा जायेगा. लेकिन जिस तरह से कुछ संगठनों के लोग जाकर नेम प्लेट चेक कर रहे हैं वो ग़लत है.

भाषा नीति विवाद पर क्या बोले जयंत चौधरी?

भाषा नीति पर विस्तार से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘भाषा लोगों को जोड़ने का माध्यम है. अपनी बात कहने का माध्यम है’. उन्होंने स्थानीय भाषाओं को शिक्षा का माध्यम बनाने के वैज्ञानिक तथ्यों पर प्रकाश डाला, जिसमें कम उम्र में बच्चों का तेजी से भाषा सीखना और एक से अधिक भाषा जानने वालों के संज्ञानात्मक व्यवहार पर सकारात्मक प्रभाव शामिल है. उन्होंने बताया कि स्थानीय भाषाओं को बल दिया गया है और राज्यों को पूरी आजादी दी गई है, कोई भाषा थोपी नहीं जा रही है. यह तीन भाषा फॉर्मूला का हिस्सा है, जिसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक कम से कम दो स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने की बात है.

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने जयंत चौधरी के कांवड़ यात्रा पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने बहुत सूझबूझ से काम लिया है. उनका बयान बहुत अच्छा है. हमारे देश की यही परंपरा भी थी. 70 सालों में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. जो आज बीजेपी के शासनकाल में हुआ है. लोगों की पहचान पत्र जांचना, दुकानों पर नेम प्लेट, लोगों के धर्म और जाति के बारे में पूछा जा रहा है.

बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने क्या कहा?

बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि कांवड़ यात्रा की पवित्रता और नियम सभी पक्ष जानते हैं. विपक्ष सिर्फ हल्ला मचाता है. अल्पसंख्यक वर्ग को आपत्ति नहीं है. सिर्फ विपक्ष को दिक्कत है. कांवड़ यात्रा की पवित्रता और कांवड़ियों की आस्था का सम्मान हो इसलिए सरकार पालन कर रही है.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts