दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्कॉलर बैच सेरेमनी का भव्य आयोजन

मेरठ। शनिवार को बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ के प्रांगण में भव्य एवं गरिमामय "स्कॉलर बैच सेरेमनी". का आयोजन किया गया। विशेष समारोह का उद्देश्य शिक्षा व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ-साथ शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करना था।

इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कर्नल बादल शिवपुरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनका विद्यालय के प्रधानाचार्य  मनीष सेकसरिया और उप प्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज ने पुष्प गुच्छ भेट करके स्वागत किया।विद्यालय की प्रोवाइस चेयरपर्सन  शशि सिंह  ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ओर विद्यार्थियों के सतत प्रयास की सराहना की।

समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया ने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों के परिश्रम, अनुशासन और निरंतर प्रयासों की सराहना की।



जब छात्रों को 'स्कॉलर बैच' प्रदान किया जा रहा था, तब अभिभावकों की आंखों में गर्व और उत्साह झलक रहा था।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कर्नल बादल शिवपुरी जी ने विद्यार्थियों को प्रेरणास्पद संदेश देते हुए कहा, "असली विद्वान वही होता है जो ज्ञान को व्यवहार में लाता है।" विद्यालय के प्रबंधक  अतुल कुमार सिंह जी ने विद्यार्थियों को सतत प्रयास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

समारोह में छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, भाषण और प्रेरक कविताएं सभी के लिए आनंददायक और प्रेरणादायक रहे।विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. श्वेता सिंह तथा अनुमेहा सिंह जी अपने संबोधन में कहा कि मन में अगर ठान लिया जाए तो कोई शक्ति आपको हरा नहीं सकती। इसके लिए इच्छा शक्ति से उसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करने की इच्छा रखने से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts