अमेरिकन किड्स साकेत के बच्चों ने बनाए माटी के गणेश
मेरठ।।गणेश चतुर्थी द्वार पर दस्तक दे रही है। एक ओर जहां देश भर में गणपति बप्पा की स्थापना हो रही है वहीं दूसरी ओर मेरठ के अमेरिकन किड्स साकेत प्ले स्कूल में आज बच्चों ने गणपति जी की माटी की प्रतिमा हाथों से बनाई।
स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा कि बढ़ती हुई पाश्चात्य सभ्यता पर हमारे पौराणिक संस्कार ही अंकुश लगा सकते हैं। आज जहां नई पीढ़ी के लोग क्लबों और बार को ही अपनी संस्कृति मान बैठे हैं ऐसे में उन्हें शिक्षा के साथ पारंपरिक पौराणिक संस्कार देना भी स्कूलों का ही दायित्व है।
सभी बच्चे अपने अपने घरों से गणपति बनाने के लिए मिट्टी लाए। स्कूल की आर्ट टीचर खुशी ने बच्चों के हाथों से गणपति की प्रतिमा बनवाई। सभी ने अपने अपने अंश की मिट्टी से बप्पा की मूर्ति तैयार की।स्कूल प्रिंसिपल शालू गुप्ता, कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी एवं जैनब सैफी ने इस एक्टिविटी को लीड किया। वहीं ज्योति, कैरेन, श्वेता, दिया आदि ने सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment