आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल के छात्र कदम तोमर करेंगे यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग
मेरठ। आईआईएमटी के छात्र शिक्षा के साथ खेलों के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल के छात्र कदम तोमर अब यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में मेडल पर निशाना साधेगें।
नई दिल्ली स्थित डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल के कक्षा 8 के छात्र कदम तोमर ने 347/400 अंको प्राप्त किए थे। इस शानदार प्रदर्शन के चलते कदम तोमर का चयन यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया। आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल में डायरेक्टर डॉ0 पी के शर्मा व प्रधानाचार्य दुष्यंत वैष्णव ने छात्र कदम तोमर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता, एमडी डॉ1 मयंक अग्रवाल व डायरेक्टर स्कूल्स पियांशु अग्रवाल ने कदम तोमर को इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन कर देश और विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर प्रिंस वर्मा व समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं ने भी कदम तोमर को शुभकामनाएं प्रदान की ।
No comments:
Post a Comment