दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में 79 वे स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
मेरठ। दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ के विशाल प्रांगण में आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को 79 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभावसर पर एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया तथा उपप्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। इसके बाद छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, भाषण,कविता और नृत्य आदि शामिल थे, जिनमें स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को याद किया गया।
विद्यालय की प्रोवाइस चेयरपर्सन शशि सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।विद्यालय के स्काउट एवं गाइड दल के सदस्यों ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अतुल कुमार सिंह ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे देश की आजादी की महत्ता की याद दिलाता है। हमें अपने देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करना चाहिए।"
विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. श्वेता सिंह तथा अनुमेंहा सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा ,"आप सभी छात्र देश के भविष्य हैं। आपको देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व निभाने व देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष सेकसरिया जी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह प्रेरणा देता है कि हम एक सशक्त ,शिक्षित और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान दे और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को व्यर्थ ने जाने दे।विद्यालय की उपप्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज ने छात्रों को देश के प्रति उनके कर्तव्य का बोध कराते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके उपरांत सभी ने मिलकर देश की एकता और अखंडता की प्रतिज्ञा ली।समारोह का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।
No comments:
Post a Comment