स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर डीएवी के प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
मेरठ। 15 अगस्त पर डीएवी, शास्त्री नगर मेरठ में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्राध्यापक सतवीर सिंह (विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र), विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राध्यापक स्नेह वीर सिंह (विभागाध्यक्ष पॉलिटिकल साइंस, दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज) डॉ अंशु अग्रवाल (सह प्राध्यापिका साइकोलॉजी विभाग) तथा डॉ अल्पना शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी स्कूल, यूपी जोन-ए) उपस्थित रहे।
आयोजन में उपस्थित मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का नव ऊर्जा का प्रतीक नई पौध तथा स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात देश की समृद्धि एकता और शांति का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रीय गान की गूंज से पूरा प्रांगण गूंज उठा।
स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आजादी का प्रतीक है, विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने का इससे श्रेष्ठ अवसर नहीं हो सकता। इसी उपलक्ष्य में डीएवी के विद्यार्थी, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से विद्यालय को गौरवान्वित किया, उनकी प्रतिभा को सम्मानित करने हेतु उपलब्धि दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2024-25 के प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।
इन्हें मिला सम्मान
कक्षा नर्सरी की हसनैन, इनाया, मोहम्मद ऊजैर, आरुष अधाना, एल के जी की जोहा खान, लविश गाजी, अन्वी गुप्ता, अब्राहम खान, किंजा गाजी, पाखी, अंशिका, विराज, यू के जी के वेदांश, साकेत, परिधि, अदिति, धैर्य, शैव्य, आयत, कक्षा 1 से आव्या, निष्काम, सारा, ऋषि, अनिका, कार्तिक, कक्षा 2 से हार्दिक, शिविका, प्रीत, देवाशीष, शुभा, ओम, कक्षा 3 से वेदांत, अथर्व, ओजस, निपुण, नित्य, मफाज को प्रोत्साहित किया गया। कक्षा चार से अर्निश कपूर, शिवी, रुद्रनिल, वैष्णवी, आरुष, अभिराज, माज, मोहम्मद अहमद आरिफ, शिवी स्वामी, कक्षा 5 से आन्या, युविका, अवनी, अपेक्षा, प्रतीक, अरनव, कक्षा छठी से मरियम,नाभान्यू, आराध्या, फैजान, यश, आयरा, कक्षा सातवीं से ओजस्विनी, चहक, अनन्या, शिरीन, हार्दिक, अरिप्रा, कक्षा आठवीं से उद्देश्य, पलक, रुद्रा, राम, संजना, वर्णित, अविका, शिव, अर्पित को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। कक्षा 9वीं की अदिति, अंश प्रकाश, अभिनव गुप्ता, ऋषभ त्यागी, अतिका, सुहाना, गौरी, भव्या, अलसना, अभिषेक, सिद्धार्थ, अक्षत को कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए सम्मानित किया गया। कक्षा 11वीं के विज्ञान वर्ग से शाहज़ेब सैफी, दक्ष सिंह, खुशी त्यागी, गणित विभाग से ऋषभ गोयल, अनमोल, मोहम्मद आनिश खान, वाणिज्य वर्ग से अश्विनी अग्रवाल, अनुष्का शर्मा, अश्मित मेहरा, नीति राहेजा, अनुष्का तोमर, अनुष्का बिंजोला, तथा कला वर्ग से रिफा, अनुष्का जैन तथा अलशिफा को कक्षा में बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण तनिष्का सिंह, तनिष्क चौहान, देवांश वर्मा, अनन्या सक्सेना, अरहान खान,आस्था शर्मा, रिदा खान, शिवांश सक्सेना तथा विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा आव्या निगम को अभिभावकों के साथ मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
कक्षा 12वीं में 90% से अधिक अंक लाने वालों में कृष्ण बिंजोला, अक्षरा सक्सेना, अंश त्यागी, कृतिका त्यागी, मोहम्मद असद, दिया, भव्या, चेतन, कार्तिक, हर्ष, निशा, शीजा, कात्यायनी, नमांश बंसल को सम्मानित किया गया तथा 100 अंक प्राप्त करने वालों में कृतिका त्यागी, अक्षर सक्सेना, खुशी, मोहम्मद असद, प्रिंस तिवारी, अक्षरा सक्सेना, मंतशा, कात्यायनी, रिधिका गोयल, अनम, अनुष्का, शीजा, भव्य, मंतशा को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। बोर्ड कक्षा 12वीं में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली अनम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रिधिका गोयल, अनुष्का शर्मा तथा विद्यालय की प्रतिभावान छात्र मंतशा को 98.4 प्रतिशत अंक लाने के लिए मंच पर अभिभावकों के साथ बुलाकर सम्मानित किया गया।
इसी उपलक्ष्य में डीएवी पब्लिक स्कूल, लोहिया नगर के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कक्षा नर्सरी से रित्विक, वैभव, वियांश, एल के जी से सायम्, अनायजा, मिस्टी, यूकेजी से सलीम, अनाया, रिया, अथर्व, कक्षा 1 से चितरंजन, रूद्र, अब्दुल, कक्षा 2 से युविका, फलक, फैक, कक्षा 3 से रिया, अंशिका, आलिया, कक्षा 4 से हुडा, अविका, अथर्व, कक्षा 5 से अक्षिता, जिडान, हुजैफा, कक्षा 6 से रयान, जैनब को मंच पर आमंत्रित कर प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षाविद् प्रमाण पत्र के साथ ही उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने 100% उपस्थिति विद्यालय में दर्ज की। आयोजन में नन्हे बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीतों पर आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा देश की माटी को स्मरण कराने वाला नृत्य 'घूमर' ने सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि सतवीर सिंह ने देश की गौरव गाथा को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों को देश के प्रति उत्तरदायित्व निभाने तथा एक श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
डॉ अल्पना शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए संदेश दिया कि आज के विद्यार्थी कल के निर्माता हैं इसलिए देश के प्रति विद्यार्थियों का उत्तरदायित्व और भी बढ़ जाता है। श्रेष्ठ नागरिक और सच्चा देशभक्त बनने के लिए सबसे पहले उत्तरदायित्वों और कर्तव्यों के प्रति सजग होने की आवश्यकता है। छोटे-छोटे प्रयासों से हम अपने देश के प्रति प्रेम प्रदर्शित कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment