जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो दहशतगर्द मार गिराए गए हैं। फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है। 
जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को श्रीनगर शहर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। 
सुरक्षाबलों ने आतंकियों को समर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आतंकी गोलीबारी करते रहे। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर शहर में दो आतंकियों को मार गिराया। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts