हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

झांसी (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में झांसी जिले के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना दतिया में हाईवे पर हुई। बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां बीती रात मां-बेटी ने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से पुनावली कला गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

आपको बता दें कि ग्राम पुनावली निवासी रिंकू अपनी पत्नी लक्ष्मी, बेटी वैष्णवी, बेटे कृष्णा के साथ बाइक पर सवार होकर दतिया के बिलौनी जा रहे थे। बिलौनी में रिंकू की पत्नी लक्ष्मी के मामा रहते हैं, जहां वह रक्षाबंधन का पर्व मनाना जा रही थी। इस दौरान यह हादसा हो गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts