मेरठ । कंकरखेड़ा के रहने वाले हरजीत दीवाना का हरियाणवी गीत रज्जी बोल जा आज हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है सोमवार को वह अपनी लोकल मीडिया से रूबरू हुए ।
हरजीत दीवाना ने अपने द्वारा गाया हुआ नया हरियाणवी गीत सबसे ऊंची हवेली के प्रमोशन के दौरान बताया कि 2006 में संगीत का यह सफर आरंभ हुआ था जब उनकी पहली एल्बम धूमधड़ाका रिलीज रिलीज हुई थी।2014 में दिव्य चैनल पर भजन गाते हुए हरजीत दिखाई दिए थे और दो हजार सोलह सोलह में टी सीरीज के लिए उन्होंने एल्बम मैया दी सेल्फी तैयार की थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था और 2 माह पहले ही उनका हरियाणवी गीत रज्जी बोल जा जब से बाजार में आया है अब तक यूट्यूब पर 23 करोड लोग इसे देख चुके हैं और पूरे हिंदुस्तान में डीजे और ऑर्केस्ट्रा की पहली पसंद यही गीत बना हुआ है और आज पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि उनकी नई एलबम सबसे ऊंची हवेली आज रिलीज वह अपने साथियों के साथ कर रहे हैं इस एल्बम में रेणुका पवार जिन्होंने बावन गज का लहंगा गीत गया था वह भी उनके साथ इस एलबम में गाने गा रही हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है की पहले की अपेक्षा इस एलबम के गाए हुए गाने को भी हिंदुस्तान के लोग इसी तरह से पसंद करेंगे।



No comments:
Post a Comment