लखनऊ। दुग्ध उत्पादक किसानों को लाभ देने और लागत मूल्य में हुई वृद्धि के चलते पराग ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
लखनऊ दुग्ध संघ के महाप्रबंधक डा. मोहन स्वरूप ने बताया कि लागत मूल्य में वृद्धि के चलते दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया। गुणवत्ता बनाए रखने के लिए दाम बढ़ाए जा रहे हैं। 16 जुलाई की शाम से नई दरें लागू होंगी। प्रवक्ता डीपी सिंह ने बताया कि नई दरों के लागू होने से पराग गोल्ड एक लीटर पैक 57 रुपये में मिलेगा। पराग गोल्ड आधा लीटर पैक 29 रुपये पराग टोंड एक लीटर पैक 47 रुपये और इसी का आधा लीटर पैक 24 रुपये में मिलेगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts