नई दिल्ली (एजेंसी)। संयुक्त किसान मोर्चा ने भारतीय किसान यूनियन नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी को सात दिन के लिए मोर्चा से सस्पेंड कर दिया है। मोर्चा की जनरल बाडी मीटिंग में ये फैसला लिया गया। फैसले के तहत अब चढ़ूनी सात दिन संयुक्त किसान मोर्चा का मंच इस्तेमाल नहीं कर सकते और न ही इससे संबंधित कोई बयान दे सकते हैं। उन पर ये कार्रवाई कृषि कानून विरोधी आंदोलन में राजनीतिक बयानबाजी और पंजाब की जत्थेबंदियों कोे राजनीति के लिए उकसाने पर पर की गई है। इससे पहले भी चढ़ूनी कई बार इस तरह के बयान दे चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पाकिस्तानी कहने के बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
No comments:
Post a Comment