कानपुर। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जनपद के जिला जेल में निरुद्ध शहर के अंतर्राज्यीय जालसाज राजेश गुप्ता की जमानत याचिका आज खरिज कर दी गयी।
इसके साथ ही म.प.पुलिस ने जालसाजी में शामिल उसकी फरार पत्नी रीशा गुप्ता एवम आयुषी गुप्ता की तलाश तेज कर दी है। इस शातिर दंपति पर कानपुर में सैटर्न आर्गनिक कम्पनी के खाते से पाटर्नर शशांक दीक्षित के फर्जी हस्ताक्षर लाखो रुपये स्वय के खातों में ट्रांसफर करने का आरोप है जिसका मुकदमा 15/20 नजीराबाद में दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक़ जाल-साझी में माहिर राजेश गुप्ता पुत्र बालमुकुंद गुप्ता निवासी 54/5 बाबूपुरवा कालोनी कानपुर ने निवाड़ी की अरिहंत इंडस्ट्रीज के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ो रुपये का गबन कर किया, जिसका वाद निवाड़ी मध्यप्रदेश में दर्ज है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts