मेरठ। एक ओर जहा वन सप्ताह के दैरान प्रशासनिक स्तर पर वातावरण को बेहतर बनाने के लिये पौधा रोपन किया जा रहा रहै। वहीं शिक्षण संस्थान भी इस कार्य में पीछे नहीं है। बुधवार को देवनागरी कॉलेज में वुमन सेल के तत्वाधान से महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मातृशक्ति द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसके अंतर्गत जामुन , नीम ,अशोक इत्यादि के पौधे लगाए गए वृक्षारोपण का कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएस यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ वह पौधारोपण में उपस्थित रहे डॉक्टर सविता, रानी डॉ अंजुला, डॉक्टर पूनम शर्मा, डॉ अनीता कौशल ,डॉक्टर ममता त्रिपाठी अरीबा अमरीन, अनुज धमा महेंद्री इत्यादि उपस्थित रहे।
कालेज में दिखार्ईं दे रहा पौधो रोपण का के्रज
By News Prahari -
मेरठ। एक ओर जहा वन सप्ताह के दैरान प्रशासनिक स्तर पर वातावरण को बेहतर बनाने के लिये पौधा रोपन किया जा रहा रहै। वहीं शिक्षण संस्थान भी इस कार्य में पीछे नहीं है। बुधवार को देवनागरी कॉलेज में वुमन सेल के तत्वाधान से महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मातृशक्ति द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसके अंतर्गत जामुन , नीम ,अशोक इत्यादि के पौधे लगाए गए वृक्षारोपण का कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएस यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ वह पौधारोपण में उपस्थित रहे डॉक्टर सविता, रानी डॉ अंजुला, डॉक्टर पूनम शर्मा, डॉ अनीता कौशल ,डॉक्टर ममता त्रिपाठी अरीबा अमरीन, अनुज धमा महेंद्री इत्यादि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...



No comments:
Post a Comment