मेरठ । ग्लोबल सोशल कनेक्ट तथा मेरा शहर मेरी पहल के सदस्यों ने बुधवार को  अंसल टाउन , निकट बीकानेर मोदीपुरम मेरठ बायपास के पास  वृक्षारोपण किया  यहां पर अलग.अलग तरह के पौधे यहां लगाए गए और उन्हें सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया ।
 ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा रिचा सिंह ने  कहा कि देशभर में वृक्षों की कमी होने के कारण हमारा वातावरण  प्रदूषित होता जा रहा है । हमारे वातावरण को बचाने के लिए और प्रदूषण को कम करने के लिए हमें हर रोज एक पौधा तो अवश्य लगाना चाहिए । उन्होंने यह भी बताया कि ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण की पहल उन्होंने देशभर में इसलिए शुरू की है ताकि और लोग इसके प्रति जागरूक हो सके जिससे कि हमारा पर्यावरण और प्रदूषित होने से बचाया जा सके । संस्था के प्रोजेक्ट तारे ज़मीन पर की बच्चियों ने पौधा लगाकर अपना उत्साह दिखाया। आज विज्ञान सिद्ध कर चुका है कि ये पेड.पौधे हमारे लिए कितने महत्त्वपूर्ण हैं । मेरा शहर मेरी पहल के पदाधिकारियों ने कहा कि सब लोगों को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए और उन्हें सुरक्षित रखना चाहिए और उन्होंने यह भी कहा है कि अगर हम इसी तरह पेड़ काटते रहे तो हमारे आने वाली पीढ़ी को वायु प्रदूषण का बहुत गंभीरता से सामना करना पड़ सकता है इसीलिए पेड़ लगाएं जीवन बचाएं। कार्यक्रम में ऋचा सिंह, संगीता , विपुल सिंघल, अंकुश चौधरी, सुरेंद्र शर्मा , रतीश गुप्ता , गुलशन , रुद्राक्ष , तनिष्क ,कुशाग्र,समद , आलिया , अलिसा आदि उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts