कनोहर लाल महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

मेरठ 
कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय  के प्रांगण में महाविद्यालय में कल्चरल एक्टिविटी क्लब द्वारा जीीरो वेस्ट टू लैंडफिल विषय पर एक वार्ता आयोजित की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री सोमी टंडन उपस्थित रही।   जिसमें बताया गया कि कैसे प्रदुषण से मुक्ति पायी जा सकती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ किरण प्रदीप द्वारा अतिथि वक्ता सुश्री सोमी टंडन को पौधा भेंट कर किया गया। सोमी टंडन ने  अपने वक्तव्य में बताया कि जो प्लास्टिक आइटम हम नालियों या सड़क पर फेंक रहे हैं यदि हम उसे सैलरी कट करके रीसायकल रिड्यूस और यूज करें तो प्लास्टिक प्रदूषण जैसे समस्या का समाधान आसानी से किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने वेस्ट को यूज करने के तरीकों ऑल परपज क्लीनिंग मेटेरियल 1 लीटर पानी 100 ग्राम गुड़ को उबाल कर ठंडा होने दें उसके बाद उसमें तीन सौ ग्राम साइटरस  फूड के छिलके डालकर 90 दिन के लिए रख दें उसके बाद छानकर यह क्लींजिंग मटेरियल यूज़ के लिए तैयार हो जाता है की भी चर्चा की।   बढ़ते शहरीकरण और उसके प्रभाव से निरंतर बदलती जीवनशैली ने आधुनिक समाज के सम्मुख घरेलू तथा औद्योगिक स्तर पर उत्पन्न होने वाले अपशिष्ट के उचित प्रबंधन की गंभीर चुनौती प्रस्तुत की है। वर्ष.दर.वर्ष न केवल अपशिष्ट की मात्रा में बढ़ोतरी हो रही है, बल्कि प्लास्टिक और पैकेजिंग सामग्री की बढ़ती हिस्सेदारी के साथ ठोस अपशिष्ट के स्वरूप में भी बदलाव नजऱ आ रहा है। हालाँकि अपशिष्ट प्रबंधन की बढ़ती समस्या ने देश को इस विषय पर नए सिरे से सोचने को मज़बूर किया है और इस संदर्भ में कई तरह के सराहनीय प्रयास भी किये जा रहे हैंए परंतु इस प्रकार के प्रयास अभी तक देश भर में व्यापक स्तर पर अपशिष्ट प्रबंधन की समस्या से निपटने के लिये अपनी उपयोगिता साबित करने में नाकाम रहे हैं।देश को एक व्यापक अपशिष्ट प्रबंधन नीति की आवश्यकता है जो विकेंद्रीकृत अपशिष्ट निपटान प्रथाओं की आवश्यकता पर बल देती है ताकि इस क्षेत्र में निजी प्रतिभागियों को हिस्सा लेने का प्रोत्साहन मिल सके।अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र में सुधार के लिये नागरिकों की भागीदारी और सहभागिता की महत्ता से इनकार नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉक्टर वेणु वनिता  द्वारा किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रचर्या डॉ किरण प्रदीप, डॉक्टर नेहा शर्मा सहित समस्त शिक्षक वर्ग एवं ऑफिस स्टाफ  एवं त्रिशला देवी इंटर कॉलेज की समस्त शिक्षिकाओं एवं गैर शिक्षणेत्तर वर्ग भी उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts