मंडलायुक्त ने मंडल के चिकित्साअधिकारियों व सीडीओ के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग समीक्षा
मेरठ। आयुक्त, मेरठ मण्डल द्वारा बुधवार को कोविड.19 सम्बन्धी समीक्षा वीडियोकॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गयी, जिसमें सभी मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सभी जिलों के अधिकारियों केा निर्देश दिये गये कि ३१ जुलाई तक सभी ५७ ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हर हाल में पूरा कराये।
समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि मेरठ मण्डल में अभी तक 22 नये ऑक्सीजन प्लांटस् तैयार हो चुके हैं, जिनमें जनपद मेरठ व गाजिय़ाबाद में 3.3, गौतमबुद्धनगर में 6, बुलन्दशहर में 8 और हापुड़ में 2 नये प्लांट लगाये गये हैं। निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित एजेंसी-वेंडर से समन्वय रखते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार दिनांक 15.जुलाई तक 37 प्लांटस् और दिनांक 31 जुलाई तक सभी 57 प्लांटस् का निर्माण पूरा कराया जाये।
50 बैड या उससे अधिक बैड की संख्या वाले निजी अस्पतालों को न्यूनतम ऑक्सीजन 250 एलपीएम का बैकअप-प्लाण्ट अपने अस्पताल में स्थापित कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा तत्काल नोटिस जारी कर दिये जायें और इसके लिये एक निश्चित समय प्रदान कर दिया जाये।
मेरठ मण्डल में 6 जुलाई को कुल 22520 कोविड टेस्ट कराये गये, जिनमें मात्र 15 नये पॉजि़टिव पाये गये हैं। 12824 एण्टीजेन टेस्ट में मात्र 1 पॉजि़टिव आया है। एण्टीजेन टेस्टिंग को तद्नुसार कम किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पिछले 3 दिनों में आये नये पॉजि़टिव से स्वयं बात कर उनको आ रहे लक्षण की जानकारी करें और ट्रेंड पर निरंतर सतर्कदृष्टि रखें।
पीडियाट्रिक आईसीयू-बैडस् की प्रगति की समीक्षा से पाया गया कि अभी तक मेरठ मण्डल में कुल 385 पीडियाट्रिक आईसीयू बैडस् और 771 आईसोलेशन बैडस् तैयार कर लिये गये हैं। इसमें जनपद मेरठ में कुल 178 आईसीयू और 210 आईसोलेशन बैडस् सम्मिलित हैं। पीडियाट्रिशन एवं डॉक्टर्स की पर्याप्त उपलब्धता है, जिनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है।पीडियाट्रिक आईसीयू-हॉस्पिटल हेतु बाईपैप,एचएफएनसी-वेंटिलेटर-ऑक्सीजन कंसंटेटर इत्यादि जिन चिकित्सा उपकरणों की आवश्यकता हो, उसकी मांग तत्काल शासननिदेशालय को प्रेषित की जाये।
कोविड.19 महामारी से प्रभावित-अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया जाये। जिन प्रकरणों में रिपोर्ट अभी तहसील स्तर से अपेक्षित हैए उनमें उपजि़लाधिकारीगण 02 दिन के अन्दर रिपोर्ट प्रेषित करें।



No comments:
Post a Comment