डेंगू-मलेरिया काबू में, लोगों से साफ-सफाई की आदत बनाये रखने की अपील


मेरठ, 30 जुलाई 2021। कोराना काल में लोगों में पैदा हुई जागरूकता मच्छर जनित बीमारियों- डेंगू, मलेरिया- चिकनगुनियां आदि बीमारी की रोकथाम में काम आ रही है। इसी जागरूकता का नतीजा है कि जनपद में मार्च में केवल एक केस डेंगू का आया था उसके बाद 28 जुलाई तक डेंगू- मलेरिया का एक भी केस नहीं मिला है।
 जिला मलेरिया अधिकारी सत्यप्रकाश का कहना है कि जागरूकता से ही तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग बीमारियों के प्रति काफी जागरूक हुए हैं। कोरोना के डर से ही सही लेकिन किसी भी बीमारी के जरा से भी लक्षण दिखने पर वह तुरंत चिकित्सक की सलाह ले रहे हैं। उन्होंने कहा लोगों की इस आदत से कोरोना पर तो लगाम लगी है साथ ही मच्छर जनित व बीमारियों का प्रसार भी रुका है। उन्होंने कहा लोग अपनी आदत को बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मार्च के बाद अभी तक (28 जुलाई) जनपद में डेंगू मलेरिया का एक भी केस नहीं मिला है, मार्च में मलेरिया  का एक केस आया था। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियातन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों के आस-पास साफ सफाई रखें, कहीं भी जलभराव न होने दें। मच्छरों को पनपने से रोकें। लोगों को मलेरिया व डेगू से बचाव के बारे बताया जा रहा है। जिन स्थानों पर गंदगी है वहां पर साफ-सफाई के साथ एंटी लार्वा का छिडकाव किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया विभाग के प्रयास और लोगों की जागरूकता से धीरे-धीरे डेंगू पर भी नियंत्रण पा लिया गया है।  पिछले पांच सालों की बात करें तो वर्ष 2016 में 183, वर्ष 2017 में 660, वर्ष 2018 में 153, वर्ष 2019 में 215, और वर्ष 2020 में 35 मरीज डेंगू के मिले थे। इस साल मार्च में एक मरीज मिला था। उसके बाद से एक भी मरीज सामने नहीं आया है।  उन्होंने बताया जिले  में  जुलाई माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 2071 टीमों को लगाया गया है। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पम्फ्लेट्स बांटकर कर लोगों को कोरोना, टीबी,मलेरिया , डेंगू के प्रति जागरूक कर रही हैं। अभियान की पूरी मॉनेटिरिंग की जा रही है।
 ऐसे करें बचाव
 अपने घरों में या बाहर गंदगी एकत्र न होने दें
 पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छरदानी लगा कर सोएं
  मच्छरों को भगाने के लिये मच्छर नाशक का प्रयोग करें
 घर के आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें  
बुखार आने पर मलेरिया की जांच के लिये खून की जांच जरूर कराएं
 पॉजिटिव होने पर चिकित्सक की देखरेख में ही उपचार कराएं
ये हैं लक्षण
 सर्दी लगाना, तेज बुखार आना, मांसपेशियों में दर्द, शरीर पर चकत्ते होना
 --
“मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिये लगातार फांगिग और एंटी लार्वा स्प्रे कराया जा रहा है। साफ-सफाई संबंधित अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सकें।”
सत्य प्रकाश ,जिला मलेरिया अधिकारी, मेरठ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts