Add


  मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम में अपनी सफलता का परचम लहराया।MainWingBranch साइंस स्ट्रीम में शुभम अग्रवाल ने 97.4 प्रतिशत, कामर्स स्ट्रीम में मौ0 सुहैल ने 97.4 प्रतिशत तथा ह्यूमेनिटीज़ में अवनी बालियान ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया।वही एमपीजीएस  शास्त्रीनगर शाखा का रिजल्ट  बेहतर रहा । ह््यूमिनिटीज स्ट्रीम में संयुक्त रूप से तनीशा माथुर व अमिषा  गोयल ने 97.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान , द्वितीयस्थान पर मरियम जिलानी ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एंव तृतीय स्थान पर मुद्रिका  सिंहल  ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कामर्स स्ट्रीम में माल्विका शर्मा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,अक्षिता गर्ग ने 96.8 प्रश्तिात अंक प्राप्त कर दूसरा व भूमिका  गोयल    ने  96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। साइंस स्ट्रीम में अंजली गुप्ता ने 97.4 प्रतिशत  अंक  प्राप्त कर प्रथम , अदीबा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व अल्का  गुप्ता ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर मेरठ पब्लिक स्कूल (ग्रुप) के संस्थापक ताराचन्द शास्त्री , सहसंस्थापिका कुसुम शास्त्री जी, प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह , सह-निदेशिका  केतिकी सिंह शास्त्री तथा प्रधानाचार्या  डा शिखा कोक व सपना आहूजा  ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी इस सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना की।   

No comments:

Post a Comment

Popular Posts