नोएडा। थाना दनकौर क्षेत्र के पुलिस चौकी के पास स्थित एक एटीएम को गैस कटर से काटकर बुधवार तड़के बदमाश एटीएम में पड़े 17 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।  

थाना प्रभारी अरविंद पाठक ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में पुलिस चौकी बिलासपुर से करीब 100 मीटर दूर पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम है। बुधवार तड़के करीब 3 बजे एक बदमाश ने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन काट दी और उसमें रखे करीब 17 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी में एक बदमाश गैस कटर की मदद से एटीएम काट कर रुपए ले जाते दिखाई दिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  
पुलिस पेट्रोलिंग की खुली पोल

एटीएम बूथ से कुछ ही कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी है। लेकिन इस घटना की पुलिस को भनक भी नहीं लग पाई। घटना के बाद पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही चौकी प्रभारी पर इस घटना को लेकर गाज भी गिर सकती है। 
घटना के खुलासे के लिए लगी दो टीमें, जल्द होगा खुलासा
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम ने जाकर सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं। क्राइम ब्रांच, कोतवाली दनकौर पुलिस और जोनल टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं, जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts