नोएडा। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने दुपहिया वाहनों को चोरी कर उनके इंजन और अन्य पार्ट्स से जुगाड़ रिक्शा बनाने वाले एक दुकानदार और वाहन चोर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए वाहनों के पार्ट्स और अन्य सामान बरामद किया है।
थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि मंगलवार शाम को पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर शहर में स्कूटी और बाइक चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर सोहेल को लेबर चौक से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके साथी विकास को गिरफ्तार किया। विकास के पास से उसकी इको कार में चोरी किए गए वाहनों के कटे हुए इंजन और अन्य पार्ट्स बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि वे वाहनों को चोरी कर उनके पार्ट्स को सेक्टर 9 में दुकान चलाने वाले जयदेव को बेचते थे। इसके बाद जयदेव इन पार्ट्स की मदद से सामान ढोने वाले जुगाड़ रिक्शा बनाकर बेचता था। जिसके बाद पुलिस ने उसकी दुकान पर भी छापामारी कर आरोपी दुकानदार जयदेव को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसकी दुकान से भी चोरी किए गए अन्य पार्ट्स बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज है।
No comments:
Post a Comment