एक लाख का इनामी गुरजोत गिरफ्तार


नई दिल्ली (एजेंसी)। गणतंत्र दिवस के रोज दिल्ली के लालकिला हिंसा के मामले में एक लाख के इनामी गुरजोत सिंह को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पंजाब से गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू, जुगरात सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, उसकी गिरफ्तारी पंजाब के अमृतसर से हुई है।
दीप सिद्धू व गुरजोत सिंह साथी हैं और पंजाब के रहने वाले हैं। 26 जनवरी की रात से ही आरोपितों के मोबाइल फोन बंद थे और कई आरोपितों के स्वजन भी फरार थे। दिल्ली पुलिस की कई टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब समेत कई राज्यों में दबिश दे रही थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts