- पांच की मौत, 20 लोग घायल


मुरादाबाद
। ज‍िले के पाकबड़ा इलाके में पंजाब से डबल डेकर बस चेकिंग टीम को देखकर पिकअप से टकरा गई। यह हादसा सोमवार की सुबह छह बजे जीरो प्‍वाइंट गुन्नौर माफी के पास हुआ। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबक‍ि 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बस ह‍िमाचल से बरेली जा रही थी जबक‍ि प‍िकअप पंजाब के खेड़ी ज‍िले से मजदूरों को लेकर पीलीभीत जा रही थी।

सोमवार की सुबह पंजाब से एक डबल डेकर बस ने शहर में प्रवेश क‍िया। इस दौरान जीरो प्‍वाइंट गुन्‍नौर माफी के पास टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। बताया जा रहा है क‍ि टीम में शाम‍िल सदस्‍यों ने बस को रुकने का इशारा क‍िया था, लेकिन हड़बड़ी में चालक ने वाहन पर से न‍ियंत्रण खो द‍िया। इसके बाद बस तेजी के साथ प‍िकअप से टकरा गई। टक्‍कर इतनी जोरदार थी क‍ि पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार प‍िकअप में सवार थे। वहीं 20 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना म‍िलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने स्‍थानीय लोगों के साथ म‍िलकर बचाव कार्य शुरू कराया। इसके बाद एंबुलेंस से घायलों को अस्‍पताल भेजा गया।
हादसे के बाद हर तरफ चीख पुकार मची हुई थी। मौके पर अफरातफरी मची रही। इससे रोड पर कुछ देर के ल‍िए जाम भी लगा रहा। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts