हापुड़। जिले में पंचायत चुनाव की रंजिश में एक किसान की हत्या कर दी गयी। घटना थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिखेड़ा की है। जहां ट्यूबवेल पर गए किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। किसान बिजेंद्र (55) का शव ट्यूबवेल के पास ही पड़ा मिला। गले के अलावा शरीर पर भी चोटों के निशान हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि चुनाव हारने के कारण कुछ लोग उनसे रंजिश रखते थे। उन्हीं लोगों ने हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts