मेरठ। यूपी जेल विभाग में तबादलों का दौर जारी, एक बार फिर 10 जिलों के अधीक्षकों के हुए तबादले। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार मेरठ के जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पांडे का शाहजहांपुर हुआ तबादला। शाहजहांपुर के अधीक्षक राकेश कुमार अब होंगे मेरठ कारागार के अधीक्षक। इसके अलावा जिन जिलों के जेल अधीक्षक बदले गए हैं उनमें गोंडा, शाहजहाँपुर, हरदोई, सोन भद्र, बस्ती, बागपत,लखनऊ, बलिया और ललितपुर शामिल हैं। बागपत के जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह को जेल अधीक्षक के पद पर सीतापुर भेजा गया है। हरदोई से ब्रजेंद्र कुमार सिंह को बागपत भेजा गया है। सोनभद्र के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को बुलंद शहर जेल का अधीक्षक बनाया गया है। मेरठ जेल अधीक्षक बी डी पाण्डे ने एक बड़ी पारी खेली। वो मेरठ में दलित आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद गिरफ़्तर किये गए पूर्व विधायक योगेश वर्मा को जेल में कोई सुविधा न देने पर भी चर्चा में आये थे।
No comments:
Post a Comment