कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में वेंक्टेश्वरा ’’विम्स’’ हाॅस्पिटल को प्रभावी उपचार देकर सबसे अधिक स्वस्थ रिकवरी करने पर कैबिनेट मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थय जयप्रताप सिंह ने अवार्ड देकर किया सम्मानित

--हम सभी एकजुट होकर कोरोना की तीसरी लहर को भी हराने में कामयाब होगे- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ/गजरौला। (यू0पी0)

--डाॅ0 सुधीर गिरि की अनुपस्थिति में वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने लिया अवार्ड 

मेरठ/गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक (एम0डी0) डाॅ0 सुधीर गिरि को कोविड की पहली एवं दूसरी जानलेवा लहर में संक्रमित मरीजो को प्रभावी उपचार देने एवं पैरामेडिकल व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट ऐजूकेशन व स्वास्थय सेवाऐ देने के लिए उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने ’’मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021’’ से सम्मानित किया है। डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक शानदार समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण किया। 



’’मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021 मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि जब समाज एवं सरकार, मीडिया एवं आमजनमानस आपके कार्यो को रिकग्नाईज या उसको प्रशन्सित करता है तो आप और ज्यादा प्रतिबद्धता के साथ अपने काम में जुट जाते है। उन्होने इस अवार्ड का श्रेय वेंक्टेश्वरा समूह की समर्पित टीम, डाॅक्टर्स/पैरामेडिकल्स  एवं नर्सिंग स्टाॅफ को दिया, जिन्होने दिन-रात बिना डरे, बिना रूके संक्रमितो को कुशल उपचार देकर उनकी स्वास्थ घर वापसी करायी। 
प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि ’’विम्स’’ अपने समर्पित मेडिकल टीम के साथ कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए भी पूरी तरह लामबंद है, एवं उसके लिए जरूरी स्टाॅफ, चिकित्सा उपकरण एवं अन्य व्यवस्थाऐं जुटा ली गयी है। समूह चेयरमैन डाॅ0 गिरि को बधाई देने वालो में कुलपति डाॅ0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, डीन मेडिकल डाॅ0 बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, एम0एस0 डाॅ0 प्रद्युम्मन सिंह, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ0 आर0एन0 सिंह, डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, प्रदीप कुमार, मोहित झा, मारूफ चैधरी, डाॅ0 योगेश्वर दत्त, नेहा बग्गा, अरूण कुमार गोस्वामी, रिहाना, शिखा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts