नियोजित परिवार खुशहाली का आधार : सीएमओ


-      आशा-एएनएम इच्छुक लाभार्थियों को कराएंगी सेवाएं प्रदान
-      दंपति संपर्क पखवाड़ा में बताए जा रहे नियोजित परिवार के लाभ
 

हापड़, 28 जून, 2021। परिवार नियोजन की स्वीकार्यता बढ़ाने और हर दंपति तक परिवार नियोजन की जानकारी पहुंचाने के लिए जनपद में दंपति संपर्क पखवाड़ा शुरू हो गया है। 10 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा की ओर से आशा, आशा संगिनी, एएनएम, ‌कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम), ब्लॉक प्रोसेस मैनेजर (बीपीएम), हेल्थ एजुकेशन आफिसर (एचईओ) और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीएमओ ने कहा है प्रदेश के 10 सर्वाधिक सफल जिलों में शामिल होने के लिए सभी कर्मचारी अपना लक्ष्य पूरी लगन और मेहनत के साथ पूरा करें। दंपति को बताएं नियोजित परिवार खुशहाली का आधार होता है। 
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. प्रवीण शर्मा ने बताया दंपति संपर्क पखवाड़े में लक्षित दंपति को परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से समझाना है और इच्छुक लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 से 31 जुलाई) के दौरान उनकी इच्छा के मुताबिक परिवार नियोजन की सेवाएं (जैसे महिला/पुरुष नसबंदी, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, आईयूसीडी या पीपीआईयूसीडी) उपलब्ध करानी हैं। सीएमओ की ओर से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र की आशा, आशा संगिनी और एएनएम को अलग-अलग को दो महिला नसबंदी, एक पुरुष नसबंदी, पांच आईयूसीडी और पांच अंतरा की सेवाएं प्रदान कराने का लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार हर सीएचओ को एक-एक महिला और पुरुष नसबंदी के अलावा दो आईयूसीडी और दो अंतरा इंजेक्शन की सेवा प्रदान कराने का लक्ष्य दिया गया है।
इसके अलावा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कम से कम एक-एक महिला और पुरुष को नसबंदी के लिए तैयार करेंगे। सीएमओ ने अपने आदेश में कहा है कि समस्त प्रशिक्षित स्टाफ नर्स और महिला चिकित्सक हर प्रसव केंद्र पर होने वाले सामान्य प्रसवों की संख्या में से कम से कम 40 फीसदी धात्री महिलाओं को परामर्श और सहमति के उपरांत पीपीआईयूसीडी की सेवाएं देने के लिए तैयार करेंगी। सीएमओ की ओर से समस्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक, प्राथमिक और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, पीपीसी, सब सेंटर और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को आदेश जारी किए हैं कि कोविड-19 और जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की गाइडलाइन के मुताबिक सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन करना है ताकि जनपद निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करते हुए टॉप-10 जनपदों में अपनी जगह बना सके।
 ---

No comments:

Post a Comment

Popular Posts