Mumbi
।जानी-मानी अभिनेत्री मल्लिका दुआ की माँ चिन्ना दुआ का शुक्रवार की रात निधन हो गया है। वह 56 साल की थी और हाल ही में कोरोना संक्रमित हो गई थी, जिसके बाद उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था जहाँ वह  कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई। उनके निधन की खबर मल्लिका दुआ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी दी है।
उनके निधन से उनका परिवार और उनके तमाम चाहनेवाले सदमे हैं। मल्लिका दुआ की माँ चिन्ना दुआ का असली नाम डॉ पद्मावती दुआ था और वह एक डॉक्टर होने के अलावा एक सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी थीं। वहीं उनके पति विनोद दुआ एक वरिष्ठ और मशहूर पत्रकार है। पद्मावती और उनके पति विनोद को कुछ दिनों पहले ही कोरोना हुआ था। पद्मावती के निधन की खबर सामने आते ही उनके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts