मेरठ। केनरा बैंक द्वारा हमेशा की तरह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की प्रतिबद्धता के क्रम में आज शनिवार को जनपद मेरठ में सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जरूरतमंदों एवं मरीजों के तीमारदारों को भोजन के पैकेट का वितरण किया। इसके लिए बैंक की ओर से लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड के सामने कैंप लगाया गया। इस दौरान लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। इस सेवा कार्य का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय, केनरा बैंक से क्षेत्रीय प्रबंधक आर देवराज के नेतृत्व में मंडल प्रबंधक, अनुराग कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक, संजय कुमार, निदेशक केनरा आर सेटी, शिव सिंह भारती एवं डॉक्टर ज्ञानेंद्र, प्राचार्य लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज की विशिष्ट उपस्थिति में किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय से दीपक कुमार, अजय कुमार, सरिता कुमारी तथा रविकांत अंग्रीश का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment