नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया-सच से, सवालों से, कार्टून से, वह सब से डरता है।  बता दें कि कोरोना संकट के दौरान राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर अपने ट्वीट के जरिए लगातार हमले करते रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण होने पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उन्हें भी टीका लगना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया टीके के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन पंजीकरण काफ़ी नहीं है। टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts