1422 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली (एजेंसी)। सोमवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 मार्च के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। यह पिछले 2 महीनों में चौथा दिन है जब कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2 हजार से कम दर्ज हुआ है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 53,256 नए मामले सामने आए और 1422 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कुल मामलों का आंकड़ा 2,99,35,221 हो गया और अब तक हुई संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 3,88,135 है।
देश में अभी कुल 7,02,887 सक्रिय मामले हैं।  बता दें कि देश में अभी सक्रिय मामलों का आंकड़ा 8 लाख से नीचे चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 78,190 लोग डिस्चार्ज किए गए जिसके बाद अब तक संक्रमण से स्वस्थ हो डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा 2,88,44,199 है। मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अभी 3.83 फीसद है जबकि साप्ताहिक दर 3.32 फीसद है। वहीं रिकवरी रेट 96.36 फीसद हो गई है।
24 मार्च को भारत में 53,476 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए थे। कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से बचाव के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से की गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts