श्रीनगर (एजेंसी)। बारामूला के सोपोर इलाके में रविवार देर रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया मारे गए आतंकियों में शीर्ष आतंकी मुदसिर पंडित भी शामिल था। कई हत्याओं व आतंकी हमलों में वांछित मुदसिर पर पुलिस ने 10 लाख का ईनाम भी घोषित कर रखा था। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मुदसिर पंडित के मारे जाने से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। पंडित तीन पुलिसकर्मियों, दो काउंसलरों और दो नागरिकों की हत्या में शामिल था। उसी ने सोपोर हुई काउंसरों की बैठक के दौरान हमला कर दो काउंसरों और एक पुलिस कर्मी की हत्या कर दी थी। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर में जिला बारामूला के सोपोर के गुंड ब्राठ इलाके में हुई। पुलिस के पास यह पक्की जानकारी थी कि इलाके में छिपे तीन आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी मुदसिर पंडित भी शामिल है। ये तीनों आतंकी एक मकान में छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई शुरू करने से पहले सुरक्षाबलों ने हर बार की तरह आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु आतंकियों ने इसका जवाब गोलीबारी से ही दिया। तड़के एक से दो बजे के भीतर तीनों आतंकियों को एक के बाद एक मार गिराया गया।
No comments:
Post a Comment