भारतीय वन्यजीवों के संरक्षण एवं विषय की महत्वता पर प्रकाश डाला


मेरठ।
 आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज विभाग में ‘द प्रेजेंट सिग्निफिकेंट ऑफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन इन इंडिया’ विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार की मुख्य वक्ता श्रीमती तिलोत्तमा वर्मा आईपीएस आईजीध्एडीजी, एडिशनल डायरेक्टर (डब्लूएलसीसीबी) रहीं। उन्होंने अपनी प्रखर प्रज्ञा एवं सरल स्वभाव व विद्वता से विद्यार्थियों को वर्तमान में भारतीय वन्यजीवों के संरक्षण एवं विषय की महत्वता पर प्रकाश डाला। अपने विचारों को प्रभावपूर्ण तरीके से रखते हुए उन्होंने भारतीय पार्लियामेंट एक्ट 1972 को समझाया। वर्तमान में वन्यजीवों के शिकार पाॅइजनिंग एवं गैर कानूनी तस्करी जैसी वन्यजीवों से संबंधित समस्या चिंता का विषय बताया। स्वयं के स्वार्थ सिद्धि के लिए वन्यजीवों पर मंडराने वाले खतरों से उन्हें बचाने की बात कही। विद्यार्थियों ने एडीजी से विषय से संबंधित प्रश्नों को पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।
डीन केडी शर्मा ने विद्यार्थियों को विषय के महत्व को बताया तथा मुख्य वक्ता को इस कार्यक्रम के लिए अपना बहुमूल्य वक्त देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वेबीनार का संचालन सुश्री वृंदा साहनै ने किया तथा वेबीनार को सफल बनाने में विभाग के सभी शिक्षाकर्मियों का योगदान सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts