बेटे का शव देकर बेसुध हुई मा-बहन


मेरठ।  थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के जंगल में एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। पता उस समय चला पांडेश्वर वन के पास परिजन तलाश करते हुए पहुंचे। युवक का शव देकर मॉ बेटी सुधबुध खो बैठी किसी अन्य परिजनों ने उन्हें संभाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
 कस्बे में राजकीय पशुधन कृषि प्रक्षेत्र डेयरी फार्म में काम करने वाले कर्मचारी बिजेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। उसके छोटे बेटे का शव संदिग्ध हालात में पांडवान के जंगल में पेड़ पर लटका मिला। बिजेंद्र ने बताया कि वह जब ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब वह शाम पांच बजे घर पर लौटे तो उन्हें 17 वर्षीय छोटा बेटा धीरज नजर नहीं आया। इसके बाद उन्होंने आसपास पूछताछ शुरू की। लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला। दोस्तों से बात करने पर पता चला कि वह पांडेश्वर मंदिर के पास घास काटने गए बड़े भाई के पास जाने को कह रहा था। परिजनों ने धीरज की तलाश पांडेश्वर मंदिर के आसपास और जंगल में शुरू की। परिजन और ग्रामीण जब पांडवान वन पहुंचे तो एक पेड़ पर धीरज का शव लटकता हुआ मिला।  आनन.फानन में धीरज के शव को फंदा काटकर पेड़ से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर में छोटे बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लाडले बेटे की मौत से परिवार सदमे में है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts